समाज के आखिरी पायदान और जंगल में दूर दराज में रहने वाले नागरिक को भी न्याय मिले. इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस भूषण गवई की पहल पर गढ़चिरौली जिले के अहेरी तहसील में जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायालय की शुरुआत हुई. आजादी को 75 साल पूरे हुए लेकिन इसके पहले तक अहेरी और उसके आसपास की तहसील के लोगों को न्याय पाने के लिए डेढ से दो सौ किलोमीटर का लंबी यात्रा कर गढ़चिरौली जिला मुख्यालय जाना पड़ता था.