BREAKING NEWS: देर रात Gokulpuri में Petrol Pump पर 16 राउंड फायरिंग से दहली दिल्ली

  • 2:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

Gokulpuri Firing News: दिल्ली के गोकुलपुरी में देर रात एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग हुई है। यहां मुकुल डीजल नाम के पेट्रोल पंप पर बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग की. दो बाइक पर 4 लोग आए थे, ये सामने आया है। करीब 16 राउंड फायरिंग होने की बात है. पंप के एक कर्मचारी को गोली लगी है। हमलावर किस गैंग के हैं ये साफ नही हुआ है। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं.

संबंधित वीडियो