BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त

  • 1:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2024

Supreme Court On Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मामले में  ग्रैप-3, ग्रैप-4 को लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार फटकार लगाई है. आपने तीन दिन तक इंतजार क्यों किया? अधिकांश स्थानों पर AQI 400 से अधिक है. वायु गुणवत्ता 12 तारीख को ही “गंभीर” हो गई थी. आपको ग्रैप को लागू करने के लिए 3 दिन क्यों लगे. अब अगर AQI 400 से नीचे भी आता है तो भी हम आपको ग्रैप-4 को वापस लेने की अनुमति नहीं देंगे. हम यही आदेश देने का प्रस्ताव रखते हैं. आप न्यायालय की अनुमति के बिना ग्रैप 4 को वापस नहीं लेंगे.

संबंधित वीडियो