Microsoft Outage News : माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी से कई बड़ी कंपनियों में असर | Window News

  • 1:16
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

Microsoft Outage News: Microsoft सॉफ़्यवेयर के इस्तेमाल वाले पूरे सिस्टम पर आज भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में अचानक से ब्रेक लग गया है. माइक्रोसॉफ्ट में आज सुबह तकनीकी गड़बड़ी देखी गई, इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा. इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए. ये गड़बड़ी लगातार काफी देर तक देखने को मिली. इस बीच कई बार कर्मचारी के कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट तो हुए.. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एक बार फिर शट डाउन हो गए. माइक्रोसॉफ्ट में ये गड़बड़ी दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों में देखी गई है. इस गड़बड़ी का असर भारत में भी व्यापक तौर पर दिखा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम स्थित विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के सिस्टम पर एकाएक एक ब्लू स्क्रीन दिखने लगा. इस गड़बड़ी से उड़ानों पर असर देखने को मिल रहा है.. स्पाइस जेट, अकासा एयर ने दिक्कत की पुष्टि की है.

संबंधित वीडियो