DRDO Hypersonic Missile: भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने ओडिशा के बालेश्वर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से कल शाम को सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टारपीडो का सफल परीक्षण किया। यह एक लंबी दूरी की एंटी सबमरीन मिसाइल है। इसका इस्तेमाल जमीन, आसमान और पानी इन तीनों जगहों से दुश्मन के खिलाफ किया जा सकता है। ये मिसाइल सटीक निशाना लगाने में सक्षम है और अपने साथ 50 किलोग्राम वजनी वारहेड ले जा सकती है...खास बात ये है कि ये मिसाइल पेलोड के साथ 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है...दरअसल ये एक टारपीडो है जिसे मिसाइल की स्पीड और ताकत दी गई है... ताकि समंदर में दुश्मन के जहाज, युद्धपोत अथवा पनडुब्बियों को पानी में ही दफन कर दिया जा सके। इसे ग्राउंड मोबाइल लांचर से भी लांच किया जा सकता है...डीआरडीओ को इस कामयाबी के लिए रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी है