Aniruddhacharya Controversy: कथा के मंच से भगवान का 'एड्रेस' | Kachehri | Shubhankar Mishra

  • 6:28
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2025

Aniruddhacharya Controversy: लिव इन में रहने वाली महिलाओं पर लड़कियों के चरित्र पर अभद्र टिप्पणी के बाद विवाद में घिरे अनिरुद्धाचार्य... बार बार विवादित बयान देते हैं... फिर उस पर सफाई देते हैं... खास बात ये है कि उनकी सफाई भी नए विवाद को ही जन्म देती है... आम लोग तो इसका विरोध कर ही रहे थे... अब वृंदावन के संत समाज ने भी अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ आज चेतावनी सभा की गई... जिसमें उन्हें विवादों से दूर रहने की सलाह दी गई... लेकिन अनिरुद्धाचार्य किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं... रुकने को तैयार नहीं हैं... इस बार उन्होंने मीडिया के खिलाफ विवादित बयान दिया है... कह रहे हैं कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है ... उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है... 

संबंधित वीडियो