India China Water Dispute: भारत ने होटन प्रांत में दो नई काउंटी की घोषणा पर चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है, क्योंकि इनके कुछ हिस्से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दायरे में आते हैं. विदेश मंत्रालय ने चीन द्वारा होटन प्रांत में दो नई काउंटी स्थापित करने पर कहा कि हमने इस इलाके में भारतीय क्षेत्र पर चीन के अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है.