एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में उछाल

Exit Poll Results 2019: एग्ज़िट पोल में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार आने की संभावना जताए जाने के बाद शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल आया. सेंसेक्स रिकॉर्ड 1421 अंक चढ़कर 39,352 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 421 अंक उछलकर 11,828 पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत उछलकर 39,352.67 अंक पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,412.56 अंक और नीचे में 38,570.04 अंक तक गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत चढ़कर 11,828.25 अंक पर पहुंच गया.

संबंधित वीडियो