बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की ओर से दायर अर्जी पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका में दो चैनलों टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी को कथित तौर पर गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी प्रकाशित करने तथा हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने का भी अनुरोध किया गया है. जज ने टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी के वकीलों की क्लास लगाई. जज ने कहा कि चीजों को पहले जज किया जा रहा है. न्यूज चैनलों पर न्यूज़ कम होती है, ओपनियन ज्यादा होता है. जज ने कहा कि सेल्फ रेगुलेशन की बात करते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं. कोर्ट ने टाइम्स नाउ से कहा की कोई आगे कोई अपमानजनक वीडियो और मेटेरियल चैनल पर या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर न चलाएं. मामले की अगली सुनवाई 14 दिसम्बर को होगी.