ये कहानी एक ऐसी प्रक्रिया पर है जिसे हेट्रोपैटर्नल सुपरफ़ेकंडेशन कहते हैं। फ़िल्म में तृप्ति डिमरी का किरदार माँ बनाने वाला है पर उलझन ये है की इन बच्चों के दो पिता हैं और इसी मुश्किल पर ये फ़िल्म बनी है और जैकी कॉमेडी का ज़रिया बनाया गया है पर कॉमेडी इस से क्रिएट नहीं हो पाती है.