MoJo: ऊंचाहार के NTPC पावर प्लांट में बड़ा हादसा

  • 15:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2017
रायबरेली के पास ऊंचाहार में NTPC के पावर प्लांट में ब्लास्ट हुआ है. ब्वॉयलर की पाइपलाइन फटने से वहां भीषण आग गई, जिससे अफरातफरी मच गई. आग में झुलसकर 12 लोगों के मारे जाने और 60 से 70 लोगों के ज़ख्मी होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट में हुआ है. हादसे के बाद उस यूनिट को सील कर दिया गया है.

संबंधित वीडियो