कोरोना के मरीजों की आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा ब्लैक फंगस

कोरोना की दूसरी लहर (Corona second Wave) में गंभीर मरीजों की जान को स्टेरायड (Steroid) देकर बचाया जा रहा है.स्टेरायड के हैवी डोज से कई मरीजों को म्यूकोरमाइकोसिस (Mucomycosis) यानी ब्लैक फ़ंगस(Balck Fungus After Covid) नाम की बीमारी भी हो रही है. इस बीमारी में में कुछ गंभीर मरीजों को बचाने के लिए उनकी आंखें निकालनी पड़ रही है. इस बीमारी को ‘ब्लैक फंगस' भी कहते हैं. यह नाक से शुरू होती है, आंख और दिमाग तक फैलती है. मुंबई में बीएमसी (BMC) के बड़े अस्पताल ‘सायन' ने बीते डेढ़ महीने में ब्लैक फंगस के 30 मरीज देखे हैं. जिनमें 6 की मौत हुई है और 11 मरीजों की एक आंख निकालनी पड़ी.

संबंधित वीडियो