कोरोना की दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपनों को खोया, याद कर आज भी नम हो जाती हैं आंखें 

कोविड की दूसरी लहर हजारों परिवारों को मातम देकर चली गई. उस दौर को गुजरे साल भर हो गया लेकिन उस दौर में जिन्‍होंने अपनों को खोया उनकी आंखें आज भी नम हैं. उन परिवारों का दर्द बताती हमारे सहयोगी अक्षय डोंगरे की खास रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो