दिल्ली में सिर पर मैला ढ़ोने वालों के लिए हुए पुर्नवास कार्यक्रम में शत्रुघन सिन्हा के पहुंचने से एक नया विवाद खड़ा हो गया। इस कार्यक्रम में शत्रुघन सिन्हा के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी पहुंचे थे. उधर नोएडा के घर में अवैध निर्माण कराने को लेकर सेना के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आए मुज़फ्फरनगर में तैनात ADM हरीशचंद्र को उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है. नोएडा प्रधिकरण ने भी सेक्टर - 29 के उनके घर में किए गए अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया.