रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज पुंछ के सलानी गांव में शहीद औरगंज़ेब के घर पहुंचीं. रक्षा मंत्री ने शहीद औरंगज़ेब के परिवार से मुलाक़ात की, उन्हें ढांढ़स बंधाया और काफ़ी देर तक शहीद के पिता से बात की. आज जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लग गया है. सूबे की कमान संभालते ही राज्यपाल एनएन वोहरा ने आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें सूबे की सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई. नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा भंग कर जल्द चुनाव कराने की मांग की है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि. अगर जल्द विधानसभा भंग नहीं हुई तो बीजेपी ख़रीद-फ़रोख़्त कर सकती है.