राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की अयोध्या यात्रा (Ayodhya Visit) पर विपक्ष का इल्जाम है कि भाजपा (BJP) अपने राजनीतिक लाभ के लिए उसे भुना रही है. समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा है कि राष्ट्रपति की यात्रा को ऐसे पेश किया जा रहा है मानो राष्ट्रपति नहीं बीजेपी का कोई नेता आ रहा हो. यह राष्ट्रपति की गरिमा के खिलाफ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिन की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) यात्रा के दौरान 29 अगस्त को अयोध्या जाएंगे, जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे और कुछ सरकारी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए अयोध्या में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं.