राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, "आज हम दो साल के लंबे अंतराल के बाद मिल रहे हैं. हमारे सभी COVID-19 योद्धाओं ने इस महामारी से लड़ने के लिए समर्पित रूप से काम किया. देश भर में आज 108 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान जारी है." (Video Credit: ANI)