BJP Third Manifesto for Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र के तीसरे हिस्से को जारी किया. अमित शाह ने कहा कि काफ़ी मेहनत के साथ इस संकल्प पत्र को तैयार किया गया है. BJP का दिल्ली के हर वर्ग के साथ जुड़ाव है. हमने सबकी राय ली इसके लिए 62 समूहों के साथ बैठक भी की. अमित शाह इस मौक़े पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने कहा कि उन्होंने केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला बंदा नहीं देखा.