ललित गेट विवाद में लगातार विपक्ष के हमले झेल रही बीजेपी ने भी अपने आरोपों का पिटारा खोल दिया है। NDTV के एक शो में पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ललित मोदी को आरोपी के साथ-साथ पीड़ित भी करार दिया। राव के मुताबिक अपने परिवार के क्रिकेट जगत से रिश्तों की वजह से सोनिया गांधी और शशि थरूर, ललित मोदी के पीछे पड़े हुए थे।