डिजाइन बॉक्स के फाउंडर नरेश अरोड़ा ने कहा- कांग्रेस को चेहरे नहीं सोच बदलने की ज़रूरत है

  • 22:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2024
Naresh Arora चुनाव प्रचार और प्रबंधन की कंपनी Design Box के मालिक हैं. वैसे तो नरेश अरोड़ा की कंपनी को कांग्रेस ने 2019 के चुनाव प्रचार का काम दिया था मगर कनार्टक विधानसभा की जीत के लिए Design Box की रणनीति को भी श्रेय दिया गया. फिर नरेश अरोड़ा अशोक गहलोत से जुड़े मगर 2023 के विधानसभा में उन्हें सफलता नहीं दिला पाए. एक चुनाव प्रबंधन और प्रचार की कंपनी चलाने वाले और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल के साथ काम करने की चुनौतियों और कांग्रेस में जो कुछ चल रहा है उस पर मनोरंजन भारती के साथ ये विशेष इंटरव्यू.

संबंधित वीडियो