Elections 2024 में 400 पार है BJP का नारा, अमित शाह से समझें क्या है मतलब

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच में देश के तमाम बड़े मुद्दों और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्टी के भविष्य की योजनाओं को लेकर NDTV के एडिटर इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) से EXCLUSIVE बातचीत की. 400 पार के नारे को लेकर अमित शाह ने कहा कि जब पहली बार 2014 मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के नारे के साथ निकली, उस दौरान भी दिल्ली में राजनीति पंडितों का आंकलन था कि ये हो नहीं सकता है. फिर 2019 में हम 300 प्लस के नारे के साथ निकले, तब भी लोग कहते थे कि ये नहीं हो सकता. आज भी लोग कह रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले चुनाव में सब सच मानेंगे. क्योंकि इस बार 400 पार होने वाला है.

संबंधित वीडियो