BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम सात बजे बैठक होगी. इससे पहले शुक्रवार को दिन में दिल्ली में शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, असम के नेता सर्वानंद सोनोवाल, हिमंता बिस्वा सरमा, बंगाल के नेता दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, मुकुल रॉय और शुभेन्दु अधिकारी भी शामिल हुए. इसमें सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी शाम 7 बजे बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी होंगे. उम्मीद है कि असम, बंगाल (Assam-Bengal) और अन्य राज्यों के लिए रात तक या सुबह उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है.सवाल है कि क्या बीजेपी TMC छोड़कर आने वाले सारे नेताओं को टिकट देगी या पार्टी नेताओं पर भरोसा करेगी.