बड़ी खबर : एनडीएमसी वकील हत्याकांड पर गरमाई सियासत

दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास के सामने बीजेपी के सांसद महेश गिरि अनशन पर बैठ गए हैं। महेश गिरि की मांग है कि एनडीएमसी के वकील एमएम खान की हत्या के सिलसिले में केजरीवाल अपने आरोपों को साबित करें। गिरि कह रहे हैं कि केजरीवाल या तो उनसे खुले में बहस करे या माफी मांगें। अनशन और बयानबाजी के बीच एमएम खान की बेटी इकरा खान ने एनडीटीवी से कहा है कि इस केस से राजनीतिक लड़ाई को अलग रखा जाए, हमें बस न्याय चाहिए।

संबंधित वीडियो