पत्नी सुजाता टीएमसी में शामिल हुईं तो BJP सांसद सौमित्र ने किया तलाक का ऐलान

  • 0:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2020
भाजपा सांसद (BJP MP) और बंगाल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने अपनी पत्नी सुजाता खान (Sujata Khan) से तलाक लेने का ऐलान किया है. उन्होंने यह निर्णय सुजाता खान के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद लिया. सौमित्र खान भी पहले टीएमसी में रह चुके हैं. पत्नी के तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग रो पड़े. सुजाता मंडल ने कहा था कि उनका परिवार और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. पति के पार्टी स्विच करने के सवाल पर कहा कि ये उनके पति पर निर्भर करता है कि वो क्या करेंगे.लेकिन सौमित्र खान ने सीधे-सीधे रिश्ता खत्म करने की बात कह दी है. उन्होंने कहा,'राजनीति के चलते 10 सालों का रिश्ता खत्म हो गया है.' उन्होंने कहा कि वो अब तलाक के लिए पेपर्स फाइल करेंगे. अब वो बीजेपी के लिए और भी ज्यादा मेहनत से काम करेंगे.

संबंधित वीडियो