लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में एक बार फिर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) शामिल हो सकती है. सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं. इस दौरान आंध्र के भाजपा नेता बताएंगे कि टीडीपी को एनडीए में शामिल करने से लोकसभा चुनाव में क्या लाभ मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो टीडीपी को एनडीए में शामिल करने की पूरी रणनीति पर काम हो गया है. लोकसभा और विधानसभा की सीटों का बंटवारा भी लगभग फाइनल है. बीजेपी के 'मिशन दक्षिण' के लिए यह गठबंधन बेहद अहम माना जा रहा है.