यूपी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने ध्रुवीकरण की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकारिणी की बैठक में कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा उठाकर सपा सरकार पर निशाना साधा है। इलाहाबाद में शुरू हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में अमित शाह ने अगले साल होने वाले यूपी समेत कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों का जिक्र किया और इसे चुनौतियों का साल बताया।