Bengal Bandh के दौरान BJP नेता पर हमला, Car पर 2 शख्स चलाते दिखे 6 राउंड गोलियां

  • 4:22
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

कोलकाता में डॉक्टर बिटिया सके रेप और मर्डर (Kolkata Doctor Rape And Murder Case) के विरोध में आज बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है. बंगाल बंद के बीच पश्चिम बंगाल के भाटपारा में बीजेपी नेता प्रयांगु पांडेय पर 6 राउंड फायरिंग हुई है. दो लोग बीजेपी नेता (BJP Leader Shot In Bengal) पर गोली चलाते देखे गए. घटना के दौरान नेता गाड़ी के भीतर मौजूदज थे. गोली चलाने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है.

संबंधित वीडियो