बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में पिछड़ी जातियों को अपने साथ लाने के लिए बड़ा दांव चला है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को ऐलान किया कि जो ओबीसी आरक्षण से बाहर हैं, उन्हें ओबीसी आरक्षण देने के लिए बीजेपी सत्ता में आने के बाद आयोग बनाएगी. उन्होंने कहा कि इन जातियों में महिष्य, तेली जैसी जातियां शामिल हैं, जो ओबीसी आरक्षण से बाहर हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, “वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति में ममता बनर्जी ने हमारे हिंदु धर्म की अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियां जैसे महिष्य, जैसे तेली को आरक्षण के अधिकार से उनको वंचित रखा. अब हमारी सरकार आएगी और हम आयोग बैठाएंगे.”