बैंकिंग घोटाले पर राजनैतिक आरोपबाज़ी का दौर और तेज़ हो रहा है. जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोटाले को नोटबंदी से जोड़ कर बयान दिया और कहा कि नोटबंदी के दौरान जो पैसा लोगों ने बैंकों में जमा किया वो पैसे नीरव मोदी ले उड़ा. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में बयान की मांग की. वहीं बीजेपी ने कहा कि फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड नीरव मोदी की कंपनी है जिसे उन्होंने अद्वैत होल्डिंग से खरीदा जिसमें 2002 से एक शेयर होल्डर अनीता सिंघवी हैं. अद्वैत की एक संपत्ति जिसके निदेशक अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी और बेटे अनीता और आविष्कार सिंघवी ने नीरव मोदी की ज्वैलिरी कंपनी को किराये पर दी है.