बीजेपी चिंता यह है कि प्रधानमंत्री बदनाम न हों. उसने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मोदी को बदनाम करना चाहती है. इसके लिए बीजेपी कांग्रेस के एक लेटर हेड की चिट्ठी दिखा रही है. कांग्रेस ने इसे फर्जीवाड़ा बताया है. कांग्रेस ने इसकी शिकायत कर एफआईआर की मांग की है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, संबित पात्रा और स्मृति ईरानी समेत कई बीजेपी नेताओं ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर पीएम मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है.