Dalit Voters In Delhi Assembly Elections: दिल्ली में दलित मतदाताओं पर तीनों पार्टियों की नजरें हैं। दिल्ली में 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि 20 सीटों पर इनका दबदबा है। दिल्ली का दलित वोट सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है और यही कारण है कि इन्हें अपने पाले में लाने के लिए तीनों ही पार्टियों ने वादों का पिटारा खोल दिया है। आज आपको डेटा के जरिए बताएंगे कि दिल्ली की सियासत में क्यों दलित वोट बेहद अहम है.