उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू (Bird FLu)की आशंका को देखते हुए दूसरे राज्यों से पोल्ट्री उत्पादों के आने पर रोक लगा दी है. यूपी (Uttar Pradesh) के पोल्ट्री कारोबार (Poultry Product) में 80 फीसदी कमी आई है. राज्य में रोज 30 लाख मुर्गे बिकते हैं, लेकिन बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों ने दूरी बना ली है. यूपी के पोल्ट्री कारोबार से लाखों लोग जुड़े हुए हैं. पहले कोरोना के कारण पोल्ट्री कारोबार की कमर टूट गई और अब बर्ड फ्लू (Bird FLu) से नई मार पड़ी है.पोल्ट्री फॉर्म वालों ने बैंकों से करोड़ों रुपये का कर्ज ले रखा है, उनकी चिंता बढ़ गई है. कानपुर और लखनऊ के चिड़ियाघर भी बंद कर दिए गए हैं.