चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) ने गुजरात समेत देश के कई राज्यों को अलर्ट पर ला दिया है. यह साइक्लोन कल यानी गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों समेत पाकिस्तान के तटों से टकरा सकता है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि जब यह तूफान जमीन से टकराएगा, तब 125-135 किमी प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चल सकती हैं.