प्रियंका गांधी ने पूछा, क्या कृषि कानूनों पर सरकार की समझ करोड़ों किसानों से ज्यादा बेहतर

  • 23:48
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बिजनौर में किसान महापंचायत (Bijnor Kisan Mahapanchayat) को संबोधित किया. प्रियंका ने कृषि कानूनों को वापस न लेने की केंद्र की जिद पर सवाल उठाते हुए कहा, क्या आपकी समझ देश के करोड़ों किसानों से ज्यादा है. देश में 1955 में जमाखोरी के खिलाफ कानून बना था, लेकिन नए कानून में पूंजीपतियों को इसको जमा करने की पूरी अनुमति होगी. उनकि मनमर्जी चलेगी. दूसरा कानून प्राइवेट मंडियों का है. प्राइवेट मंडी में टैक्स नहीं होगा पर आपको एमएसपी नहीं मिलेगा. कितना खरीदना है, कब खरीदना वो तय करेंगे. कांट्रैक्ट फार्मिंग के कानून में कोई पूंजीपति आएगा, जिसमें वो किसानों से 500 रुपये में गन्ना खरीदने को कहेगा, लेकिन बाद में ऐसा करने से मना कर सकता है.

संबंधित वीडियो