बिहार के सीवान की प्रियांशु अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए रोजाना 2 किमी की दूरी तय करती है. जो चीज उसे अन्य छात्रों से अलग करती है, वह है उसका स्कूल पहुंचने का तरीका. प्रियांशु रोजाना एक पैर से स्कूल जाती है. एक दिन डॉक्टर बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लड़की ने सरकार से मदद भी मांगी है, जिससे वह अपने सपनों को पूरा कर सकें. प्रियांशु ने बताया कि वो जन्म से ही दिव्यांग है. (Video Credit: ANI)