Bihar Elections 2025: बिहार एक बार फिर सुलग रहा है। राजधानी पटना में दिनदहाड़े बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से पूरे राज्य में खौफ और सियासत का माहौल है। यह कोई अकेली घटना नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ पटना में बीते 5 महीनों में 114 लोगों की हत्या हो चुकी है। इस घटना ने चुनावी साल में 'जंगलराज' बनाम 'राक्षसराज' की बहस को फिर से हवा दे दी है। विपक्ष सवाल पूछ रहा है कि आखिर सरकार कौन चला रहा है? बार-बार DGP क्यों बदले जा रहे हैं? क्या 'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर 'ब्रांड नीतीश' अब ढलान पर है?