Bihar CM Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मदरसा शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया. घटना पटना के बापू सभागार की है. सीएम नीतीश कुमार यहां अल्पसंख्यकों से संवाद करने और अपने सरकार के कार्यों से उनको अवगत कराने पहुंचे थे. इसी दौरान मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया. शिक्षकों का हंगामा पेंडिंग वेतन को लेकर था. वो चाहते थे कि सीएम नीतीश कुमार आज उनका पेंडिंग वेतन जारी करें. सीएम नीतीश कुमार मदरसा बोर्ड के 100वीं वर्षगांठ के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे.