Bihar के Munger जिले के झौवाबहियार गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिर्फ 25 किलो मटर चोरी करने के शक में चार मासूम बच्चों को रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बच्चों की आंखों में खौफ और बेबसी साफ नजर आ रही है.