लॉकडाउन 4 में छूट की उम्मीद लगाए, खासकर बिहार के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. आज से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है और राजधानी पटना में एक साथ कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आ गए हैं. बिहार लौट रहे प्रवासियों से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1262 हो गई है. 779 एक्टिव केस हैं. 475 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 8 मरीजों की मौत हुई है.