Bihar Final Voter List: बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन रिवीजन (SIR) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई. मतदाता सूची को चुनाव आयोग की बेवसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. इस अपडेटेड लिस्ट के मुताबिक, पटना जिले में 1 लाख 63 हजार 600 मतदाता बढ़े हैं. ड्राफ्ट रोल में 46 लाख 51 हजार मतदाताओं के नाम थे, वहीं फाइनल वोटर लिस्ट में 48 लाख 15 हजार 694 मतदाताओं के नाम हैं.