बिहार सरकार लगातार किसानों के हित की बात कह रही है लेकिन दूसरी ओर राज्य के किसान फसल पर MSP न मिलने से परेशान हैं. पटना के पास स्थित फतुआ के किसानों ने बताया कि लागत से ज्यादा उनका फायदा नहीं हुआ है क्योंकि ये बिहार है. 800-900 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचना पड़ रहा है. एक किसान कहते हैं कि सरकार धान की खरीद ही नहीं कर रही है. सरकारी केंद्रों पर अधिकारी कहते हैं कि गोदाम भरा है. वह धान नहीं खरीदेंगे.