केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) सोमवार को मीडिया के सामने किसानों की बातें करते हुए अचानक फफक-फफक कर रो पड़े. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बक्सर में किसानों के समर्थन में उपवास के बाद पटना लौटे अश्विनी चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं. वह चार दिनों से भूखे-प्यासे उपवास स्थल पर किसानों की समस्या को लेकर मेरा साथ दे रहे थे. उनकी मौत हो गई है.' इसके बाद अश्विनी चौबे कुछ देर तक लगातार रोते रहे.