Bihar Elections: आज सबसे पहले ये समझेंगे कि राजनीति में जब हीरो की एंट्री होती है तो वो नचनियां क्यों हो जाता है? राजनीति में जब गायक की एंट्री होती है तो वो बैंडमास्टर क्यों कहलाता है? राजनीति में अपना अभिनेता नायक और विरोधी दल का एक्टर खलनायक क्यों बना दिया जाता है? सिनेमा।लोक गायक। टीवी के एक्टर और एक्ट्रेस चुनाव का मुख्य चेहरा बनाए जाते हैं। हर दल इन्हें अपने पाले में खींच कर खुद को चमकाता है। लेकिन जैसे ही मतलब निकल जाता है या फिर एक्टर हार की वजह बनता है तो उसे नेता उसकी कला भूल जाते हैं। इसके लिए अपमान वाले शब्द बोलने लगते हैं।