Bihar Elections 2025: बिहार में पहले फेज में मतदान हो चुका है. तेजस्वी यादव ने एनडीटीवी से खास बात करते हुए कहा कि इस बार बिहार की महिलाएं पूरा मन बना चुकी हैं. इस बार परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 10 हजार की रिश्वत दी रही है. लेकिन इससे कुछ होना नहीं है. एनडीटीवी के एडिटर इन-चीफ राहुल कंवल को दिए खास इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा, "वो लोग कुछ भी कहें, लेकिन वाकई सबलोग जानते हैं कि स्थिति क्या है, जो माताएं लाइन में लगी हैं, वो चाहती हैं जो लड़का बाहर काम कर रहा है, वो बिहार आकर काम करे. जो लोग केवल होली और छठ में मिलते हैं, वो चाहते हैं यहां काम करें, बिहार में पूरी महिला इस बार एकतरफा मन बनाए हुए हैं तभी तो चुनाव में 10 हजार की रिश्वत दी जा रही है."