Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी में शुक्रवार को एक डाईंग कंपनी में भीषण आग लग गई. भिवंडी के सरवली एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित मंगल मूर्ती नीट डाईंग कंपनी जो कपड़े रंगने का काम करती है, उसमें ये आग सुबह 9:15 बजे के आसपास लगी है. सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर महानगरपालिकाओं से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. #bhiwandifire #maharashtrafire #industrialblaze #dyeingcompany #massivefire #firebreakingnews #shorts #viralshorts #saravalimidc #mangalmutridyeunit