बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना का हाल सबसे बुरा है. चार दिनों से बारिश थमने के बाद भी हालात जस के तस हैं. अब भी पटना की सड़कों और मोहल्लों में कई फुट तक पानी जमा है. निचले इलाकों में हालात बेहद खराब हैं. लोग घुटने तक गंदे पानी में निकलने को मजबूर हैं. पानी निकलने के बाद महामारी फैलने का खतरा है. पटना के अलग-अलग इलाकों में अब भी सैकड़ों लोग जहां-तहां फंसे हैं. बोट के जरिए NDRF की टीम प्रभावितों तक पहुंच रही है और उन्हें रेस्क्यू कर राहत शिविरों में ले जा रही है.