Agra Conversion Case: मैं मोहम्मद अली, फिर से पीयूष पंवार बनना चाहता हूं...ये एक स्टेटमेंट है, जिसमें दो नाम हैं और दोनों नाम अलग-अलग धर्मों के हैं. यही बात इस बयान को खास बनाती है. कल हमने धर्मांतरण के जिस आगरा मॉड्यूल के बारे में आपको बताया था उसमें 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हीं में एक नाम मोहम्मद अली भी है. मोहम्मद अली ने आगरा पुलिस के सामने पूछताछ में जो बातें कही हैं, वो झकझोर देने वाली हैं.