बिहार: ड्यूटी से गायब 362 डॉक्टरों को नोटिस

बिहार में डॉक्टरों समेत सभी मेडिकल कर्मचारियों की छुट्ट‍ियां मई के आख‍िर तक रद्द कर दी गई हैं. हालांकि मातृत्व अवकाश को इसमें शामिल नहीं किया गया है. बिहार सरकार ने 362 ऐसे डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है जो बिना किसी पूर्व सूचना के अपने काम से अनुस्थित हैं. उनसे इस वैश्व‍िक महामारी के समय अपनी अनुपस्थ‍िति की वाजिब वजह बताने को कहा गया है.

संबंधित वीडियो