WazirX Exchange हॉट वॉलेट चोरी में बड़ा Update, 42 दिन बाद Cyber चोरों ने Crypto Transfer शुरू किया

  • 19:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

 

Crypto Currency Scam: देश की सबसे बड़ी क्रिप्टो (Crypto) चोरी के मामले में नया खुलासा हुआ है. साइबर चोरों ने चुराई गई क्रिप्टो को जिस तीन प्राइवेट वॉलेट में पार्क किया था उनमें से एक वॉलेट से 3 सितबंर को 26 ट्रांजेक्शन करके 2600 क्रिप्टो टॉरनेडो कैश वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए. मतलब चोरों ने अब पैसे निकालने शुरू कर दिए हैं लेकिन टॉरनेडो कैश एक हवाला ऑपरेटर की तरह अवैध मिक्सिंग सर्विस है इसलिए चुराए गए क्रिप्टो किसके एकाउंट में गए ये पता करना बड़ी चुनौती है.

संबंधित वीडियो