Crypto Exchange WazirX: क्रिप्टो करेंसी की दुनिया कुछ लुभावनी है, कुछ रहस्यमय है और बहुत सारी क़ानूनी बाध्यताओं के परे है। लेकिन अमूमन माना जाता है कि क्रिप्टो करेंसी वो शै है जिसमें घपले या चोरी की गुंजाइश नहीं। आखिर ये सारा मामला वर्चु्अल है। लेकिन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के एक प्लैटफॉर्म WazirX पर बीते दिनों एक बड़ी साइबर चोरी हुई। हैकर्स ने सेंधमारी कर 230 मिलियन यूएस डॉलर यानी क़रीब 2 हज़ार करोड़ निकाल लिए। कल इस चोरी की ख़बर मिली। हालांकि WazirX ने कहा है कि वो ये पैसा वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये इतना आसान नहीं, इसमें यूज़र्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इस पूरे मुद्दे पर Mudrex (मुद्रैक्स)के सीईओ और को-फ़ाउंडर इदुल पटेल से बात की हमारे सहयोगी नेहाल क़िदवई ने